देश के प्रतिष्ठित ‘‘आचार्य श्री आदिसागर (अंकलीकर) पुरस्कार 2017’’ की घोषणा कर दी गई है। प.पू. मुनिकुंजर आचार्य श्री आदिसागर अंकलीकर के तृतीय पट्टाधीश तपस्वी सम्राट आचार्य श्री सन्मतिसागरजी महाराज एवं उनके पट्टाधीश आचार्यश्री सुनीलसागरजी महाराज की प्रेरणा से स्थापित एवं आचार्य आदिसागर अंकलीकर अंतर्राष्ट्रीय मंच, मुंबई द्वारा प्रदान किये जाने वाले 51-51 हजार के पांच पुरस्कार प्रदान प्रतिवर्ष प्र्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष सन् 2017 के पुरस्कार निम्नांकित विशिष्ट व्यक्तित्वों को प्रदान करने का निर्णय लिया गया है- 1. प्रोफेसर प्रेमसुमन जैन, उदयपुर को ‘आचार्य आदिसागर विद्वत् पुरस्कार’, 2. डाॅ. श्रेयांसकुमार जैन, बड़ौत को ‘आचार्य महावीरकीर्ति समाज सेवा पुरस्कार’, 3. डाॅ. उदयचंद्र जैन, उदयपुर को आचार्य विमलसागर श्रुतसेवा पुरस्कार, 4. एडवोकेट अनूपचंद्र जैन, फिरोजाबाद को ‘आचार्य सन्मतिसागर पत्रकारिता पुरस्कार’ एवं 5. डाॅ. अनिल जैन, भिण्ड को ‘गणिनी आर्यिका विजयमती माताजी त्यागी सेवा पुरस्कार’ प्रदान किया जायगा
ये पुरस्कार आचार्य श्री सुनीलसागरजी महाराज और उनके विशाल ससंघ सान्निध्य में एक उत्कृष्ट समारोह में ‘हूमड भवन, पुरानी धानमंडी, तेलीवाड़ा, उदयपुर (राज.)’ में चार दिवसीय विद्वत् संगोष्ठी के अंतिम दिन एवं पिच्छी परिवर्तन के भव्य समारोह में 19 नवम्बर 2017 को प्रदान किये जायेंगे। इनके अंतर्गत पुरस्कृत विशिष्ट व्यक्तित्व को 51 हजार रुपये की राशि का चैक, शाॅल-श्रीफल, स्मृतिचिह्न व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।
संयोजक- डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर, मो. 7999929816