सभी गुरु भक्तों को सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि परम पूज्य सर्वोदयी राष्ट्र सन्त ज्ञानयोगी प्रज्ञाश्रमण सारस्वताचार्य देवनंदि गुरुदेव का णमोकार तीर्थ से मांगी तुंगी के लिए दिनांक 26 जून को मंगल विहार हुआ ।
जिस किन्हीं को भी गुरुदेव के साथ में विहार में सम्मिलित होना है, वे अवश्य ही साथ में विहार में सम्मिलित हो कर पुण्य लाभ लें।