परम पूज्य आचार्य भगवन श्री १०८विद्यासागर जी महामुनिराज जी के शिष्य मुनि श्री १०८ योगसागर महाराज जी,मुनि १०८ श्री शैलसागर महाराज जी, मुनि १०८श्री विन्रमसागर जी महाराज जी,मुनि १०८ श्री सौम्यसागर जी महाराज जी, मुनि १०८ श्री दुर्लभसागर जी महाराज जी का आज जगदलपुर में मंगल प्रवेश हुआ । श्रावक श्राविकाओं ने भक्ति भाव से पूज्य मुनिराजो की भव्य आगवानी की ।
विशेष सूचना:~ जगदलपुर में 6 दिसंबर से, 11 दिसंबर तक पंचकल्याणक महामहोत्सव का आयोजन होगा ।
उसमें भी आप सभी अवश्य पधारे।