बेलगाम। दिनांक 15 जून 2020 की रात्रि 11.30 बजे यमसल्लेखना धारी क्षपकराज मुनि श्री सहिष्णुसागरजी महाराज का बेलगाम में आचार्य श्री वर्द्धमानसागर जी महाराज के निर्यापकत्व में सम्यक् समाधिमरण हो गया। दाह संस्कार 16 जून को प्रातः सम्पन्न हुआ। मुनिश्री सहिष्णुसागर जी का गृहस्थ का नाम रतनलाल जी सेठी था, आप जयपुर के रहने वाले थे। विगत 12 जून को स्वास्थ्य की प्रतिकूलता को देखते हुए मुनि श्री सहिष्णुसागरजी महाराज ने वात्सल्यवरिधि आचार्य श्री वर्द्धमानसागर जी महाराज के समक्ष चारों प्रकार के आहार त्याग करवाकर यम सल्लेखना देने का निवेदन किया था। आचार्यश्री ने क्षपकराज की शारीरिक स्थिति देखकर को देखते हुए यम सल्लेखना के व्रत प्रदान किये थे।
-डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर