गिरनार में संक्षिप्त रहेगा इसबार का भगवान नेमिनाथ निर्वाणोत्सव समारोह

0
1628

आगामी 27 जून 2020 को होने वाला भगवान नेमिनाथ प्रभु का निर्वाणोत्सव समारोह इस वर्ष वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण सावधानी रखते हुए संक्षिप्त रहेगा। गिरनार गौरव आचार्य श्री निर्मलसागर जी महाराज के आशीर्वाद से प्रतिवर्ष बृहद् रूप में समारोह आयोजित करने वाली संस्था विश्वशांति निर्मल ध्यान केन्द्र जूनागढ़ के अधिष्ठाता ब्र. सुमत भैया जी ने बताया कि वे इस वर्ष के समारोह की अनुज्ञा हेतु गिरनार के डी.एम. श्री सुधीर पारिधी आईएएस. से मिलने गये थे, जिलाधिकारी ने बड़े रूप में कार्यक्रम की अनुज्ञा देने से मना कर दिया, उन्होंने हिदायत दी है कि आप प्रतिवर्ष की भांति न चल समारोह निकाल पायेंगे, न बाजे बजेंगे, न लाउड स्पीकर लगा सकेंगे और न ही भीड़ इकट्ठी कर सकेंगे। इस कारण आचार्यश्री निर्मलसागर जी महाराज के निर्देशानुसार विश्वशांति निर्मल ध्यान केन्द्र गिरनार सिद्ध क्षेत्र कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष 25 व्यक्ति से अधिक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होंगे। प्रातः श्री 1008 भगवान नेमिनाथ की 22 फीट उत्तुंग विशाल प्रतिमा का 108 कलशों से अभिषेक होगा और समवशरण मंदिर जी में नित्यार्चना के उपरान्त भगवान् श्री नेमिनाथ प्रभु के समक्ष 22 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ागा ।

ज्ञातव्य है कि विश्वशांति निर्मल ध्यान केन्द्र जूनागढ़ द्वारा प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ला सप्तमी भगवान श्री नेमिनाथ प्रभु के मोक्षकल्याणक के अवसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम कर एक भव्य महोत्सव मनाया जाता है जिसमें देश से हजारों श्रद्धालु इसमें सम्मिलित होते हैं। किन्तु इस वर्ष यह कार्यक्रम संक्षिप्त रहेगा।

– डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर

LEAVE A REPLY