तपोभूमि- चौबीस गणधर प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक २४-२५-२६ जनवरी को
श्री 1008 महावीर भगवान की तपोभूमि में विराजमान भव्य मूर्ति का महामस्तकाभिषेक 26 जनवरी को पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता आचार्य भगवन श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के प्रिय शिष्य वात्सल्य रत्नाकर तपोभूमि प्रणेता गुरुदेव श्री 108 प्रज्ञासागर जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहा है, आप सभी से निवेदन है कि इस धर्म लाभ में शामिल हो कर पूण्य लाभ लेवे साथ ही 24 एवम् 25 जनवरी को मध्यप्रदेश में पहली बार 24 तीर्थकंरो के 24 गणधर प्रतिमाये विराजमान होने जा रही है ।
आप इस गणधर प्रतिमा विराजमान के कार्यक्रम में भी आवश्यक रूप से शामिल हो कर पूण्य लाभ लेवे ।
आयोजक – श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन