पुष्पगिरी प्रणेता आचार्य गुरुदेव श्री 108 पुष्पदतं सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य गिरनार उपसर्ग विजेता, मांगीतुंगी तीर्थ उद्धारक, पालीताना सिद्बक्षेत्र, जावर माईन्स अतिशय तीर्थ क्षेत्र (राज), तारंगाजी सिद्धक्षेत्र, आमोद अतिशय तीर्थक्षेत्र उद्धारक, गुजरात गौरव, मुनि श्री 108 प्रबलसागर जी महाराज मंगल विहार का संभावित कार्यक्रम :
2017 चार्तुमास कचनेर औरंगाबाद, महाराष्ट्र मे संभावना
मुनि श्री के सानिध्य मे गुजरात मे तीन पंचकल्याणक संम्पन्न हुये
आमोद (भरुच)पंचकल्याणक 30 अप्रेल से 4 मई
अंम्बिकानगर (अहमदाबाद) पंचकल्याणक 23 मई से 27 मई
भरुच गुजरात से पंचकल्याणक (15 से 19 जून) ससम्मपन्न कराने के पश्चात
21 जून 2017 को विहार सुबह 5:30 बजे होगा
23वां मौन वर्षायोग
23वे पारसनाथ भगवान के चरणो मे
भरुच गुजरात से 450 km दूरी पर कचनेर (औरंगाबाद) मे होने की संभावना है।
भव्य मंगल प्रवेश 5-6 जूलाई 2017
23वां वर्षायोग कलश स्थापना 9 जूलाई 2017
गूरु पूर्णिमा
मुनि संघ सम्पंर्क 9429205531