????⛳सिद्ध क्षेत्र गिरनार गिरी पर भव्य /अद्वितीय /ऐतिहासिक आयोजन⛳ ????
????????परम पूज्य श्रमनाचार्य श्री 108 विमद सागर जी महाराज ससंघ???????? सानिध्य में सिद्ध क्षेत्र गिरनार जी मे वर्ष 2017 की अंतिम बेला में वर्ष 2017 को धार्मिक अनुष्ठान ????के साथ विदा करते हुए व नव वर्ष 2018 का भव्य धार्मिक???????? अनुष्ठान के साथ स्वागत करते हुए गिरनार गिरी सिद्ध क्षेत्र ⛳पर आगामी कार्यक्रम के आयोजन का विवरण निम्न प्रकार है
31 दिसंबर 2017
????भव्य श्री 1008 शांतिनाथ महामंडल विधान????
1 जनवरी 2018
????भव्य भक्तामर महामंडल विधान????
2 जनवरी 2018
⛳ऐतिहासिक वंदना⛳
भव्य ,ऐतिहासिक ,अलौकिक 1008 गुरुभक्तों संग ????????पूज्य गुरुदेव श्री 108 विमद सागर जी मुनिराज ससंघ गिरनार गिरी की अलौकिक वंदना ????,जिसमे देश के विभिन्न प्रान्तों से आये हजारो गुरु भक्तो ????????????????के जयकारों ????से गूंजेगा श्री 1008 नेमिनाथ भगवान की निर्वाण स्थली ???????? व सिद्ध क्षेत्र गिरनार पर्वत ⛳ जो कि जिन धर्म प्रभावना ,जिन दर्शन ,सिद्ध क्षेत्र दर्शन हेतु गुरु सानिध्य में ऐतिहासिक वंदना होगी ।
3 जनवरी 2018
????अखिल भारतीय दिगम्बर जैन विद्यत महाधिवेशन 2018 एवम गुरु वंदना????
इस महाधिवेशन में 100 से अधिक विद्धवान????????♀ देश के विभिन्न प्रान्तों से ????????आचार्य श्री 108 विमद सागर जी मुनिराज ससंघ के दर्शन – गुरु पूजा -अर्चना व अधिवेशन में सम्मलित होने हेतु सिद्ध क्षेत्र में पहुचेंगे
उपरोक्त सभी आयोजनों / अनुष्ठानों / ऐतिहासिक वंदना गिरिनार सिद्ध क्षेत्र में परम पूज्य श्रमनाचार्य मुनिराज ससंघ के सानिध्य में अपने आप मे एक इतिहास की संरचना करेगा और इस स्वर्णिम – पुनीत अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आप सब भी इन उपरोक्त आयोजनों में सम्मलित हो कर ऐतिहासिक स्वर्णिम जिन धार्मिक प्रभावना के साक्षी बन असीम पूण्य का संचय करे ।।
????श्री1008 नेमिनाथ भगवान की जय????
????श्रमनाचार्य श्री 108 विमद सागर जी मुनिराज की जय????
????????जय जय गुरुदेव ।।????????