श्री नवीन जैन बने आगरा के मेयर, रिकॉर्ड मतों से की जीत दर्ज

0
1555

पहले जैन मेयर, जैन समाज ने दी बधाई
आगरा। श्री प्रदीप जैन जी PNC के छोटे भाई श्री नवीन जैन जी भाजपा के प्रत्याशी के रूप में आगरा के मेयर निर्वाचित होने पर जैन समाज में हर्ष व्याप्त है। आगरा का श्री प्रदीप जी जैन pnc परिवार जाना-पहचाना नाम है। 73000 से अधिक वोटों के रिकार्ड मतों से उन्होंने जीत दर्ज की है । एकमात्र जैन मेयर! बनने पर जैन समाज ने हार्दिक बधाई दी है। दिए गए संपत्ति के ब्यौरे के मुताबिक नवीन जैन के पास चार अरब की चल-अचल संपत्ति है। इस ब्यौरे के मुताबिक नवीन जैन सबसे अमीर प्रत्याशी रहे।
कौन हैं नवीन जैन :
नवीन जैन भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सह कोषाध्यक्ष हैं। उनकी पहचान एक व्यापारी के तौर पर भी है। वह निर्माण कंपनी पीएनसी एन्फ्राटेक के डायरेक्टर हैं। श्री नवीन जैन एक बार आगरा के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं।

-डॉ. सुनील जैन संचय, ललितपुर

LEAVE A REPLY