देश की राजधानी में हर्षोल्लास से मनेगा संयम स्वर्ण महोत्सव

0
939

आचार्यश्री विद्यासागर जी महायतिराज का 50 मुनिदीक्षा दिवस जहाँ देश भर में हिंदी तिथि अनुसार आषाढ़ शुक्ल पंचमी अथार्त 28 जून से मनाया जावेगा वही देश की राजधानी में 250 मंदिरों का सामुहिक कार्यक्रम आयोजित होगा।*
????????????????????????????????
गत दिनों में 7 जून को दिल्ली में दिल्ली के 36 जैन मंदिरों की एक बैठक में आयोजन समिति के प्रचारक ओजस्वी वक्ता एवं परम् मुनिभक्त अमित जी पडरिया (जबलपुर)
एवं गुरुभक्त मनोज जी आदिनाथ (कोटा) ने दिल्ली के जैन समाज के वरिष्ठ जनों के बीच आचार्य भगवंत के 50 वें दीक्षा महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने की बात कही तो उपस्थित समस्त गुरुभक्तों ने एक सुर ☝????में कहा कि चूंकि दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली से धार्मिक,आध्यात्मिक एवं परोपकार के कार्यक्रमों को सूचीबद्ध कर आगामी 30 जून से वर्षभर विभिन्न कार्यक्रम का आगाज तालकटोरा स्टेडियम की धरती से प्रथम ताल देकर प्रारम्भ होगा। प्रातःकाल प्रभातफेरी,पूजन ,छत्तीसी विधान,शोभायात्रा के साथ साथ कीर्तिस्तम्भ, तालकटोरा स्टेडियम में उपाध्याय श्री गुप्तिसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में विभिन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जगह जगह कीर्तिस्तम्भ स्थापित कर आचार्य भगवन्त की यशगाथा का दिव्यघोष एवं कीर्ति फैलाई जावेगी।
????????‍????????‍????????‍????????‍????????‍????????‍????????
*चूंकि 49 वर्ष पूर्व राजस्थान की अजमेर नगरी में आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज ने 30 जून 1968 को बाल ब्रह्मचारी विद्याधर को मुनिदीक्षा प्रदानकर मुनि विद्यासागर बनाया था।*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृहमंत्री श्री राजनाथसिंह जी होंगे।*
????????????????????????????????????????????????????????
????????????????????????????????

LEAVE A REPLY