श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत्परिषद् के सात पुरस्कारों हेतु प्रविष्टि आमंत्रित

0
1456
प्रतिवर्ष प्रदान किये जाने वाले श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत्परिषद् के सात पुरस्कारों हेतु प्रविष्टि आमंत्रित हैं। ये पुरस्कार जनवरी 2018 के प्रथम सप्ताह में विद्वत्परिषद् के गौरव अध्यक्ष डाॅ. भागचन्द्र जैन ‘भास्कर’ की अध्यक्षता में होने वाले वार्षिक अधिवेशन में प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार इस प्रकार हैं-
1. डाॅ. पं. पन्नालाल साहित्याचार्य स्मृति विद्वत्पुरस्कार के पुण्यार्जक श्री अशोककुमार जैन, सागर की ओर से स्थापित किया गया है, 2. ‘प्रो. भागचंद्र जैन भास्कर डाॅ. पुष्पलता जैन विद्वत्पुरस्कार’ प्रो. भास्करजी की ओर से, 3. ‘सिंघई श्री सनतकुमार शैलेश कुमार जैन चंदैरया विद्वत्पुरस्कार’ श्री चन्दैरया जी इन्दौर की ओर से, 4. ‘श्री कपूरचन्द्र जैन स्मृति विद्वत्पुरस्कार’ इंजी. पं. दिनेश जैन- दुर्ग की ओर से, 5. ‘बुन्देलखण्ड गौरव पं. गोरेलाल शास्त्री स्मृति विद्वत्पुरस्कार’ शास्त्री परिवार द्रौणगिर की ओर से 6. ‘डाॅ. ए. एन. उपाध्ये विद्वत्पुरस्कार’ प्रो. प्रेमसुमन जैन, उदयपुर की ओर से और 7. ‘स्व. सेठ श्री ताराचंद जैन स्मृति विद्वत्पुरस्कार’ श्रीमती अंजुली जैन शिक्षाशास्त्री धर्मपत्नी डाॅ. आशीष जैन आचार्य शाहगढ़ की ओर से स्थापित किया गया है। प्रारम्भ के पांच पुरस्कारों में 11 हजार की राशि एवं अन्त के दो पुरस्कारों में 51 सौ की राशि शाल-श्रीफल व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है। प्रविष्टियों में स्वयं या किसी प्रस्तावक के द्वारा परिचय सहित नाम ‘‘डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, महामंत्री, 22/2, रामगंज, जिंसी, इन्दौर (म.प्र.), मो.  9826091247  ई-मेल- mkjainmanuj@yahoo.com” को 26 दिसम्बर से पूर्व प्राप्त हो जायें।
 
-डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, 

LEAVE A REPLY